आगर मालवा, सितम्बर 13 -- मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना कोतवाली पुलिस ने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायत थड़ौदा के सरपंच प्रतिनिधि राहुल आंजना की आर्टिगा कार समेत दो वाहनों से 5 करोड़ रुपए से अधिक की ड्रग्स बरामद की है। इस कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार हुए, जबकि मुख्य आरोपी राहुल आंजना मौके से फरार हो गया। यह सफलता मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के विशेष अभियान का हिस्सा है, जो अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा (उज्जैन जोन) और पुलिस उप महानिरीक्षक नवनीत भसीन (उज्जैन रेंज) के निर्देशों पर जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने सख्ती बरती। एसपी ने बताया कि यह जिले में अब तक ...