मंदसौर, सितम्बर 25 -- मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर में गुरुवार को उस वक्त सभी लोगों की आंखें नम हो गई, जब एक 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला के निधन के बाद उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। दरअसल महिला की मृत्यु के बाद उनके परिवार ने उनकी पार्थिव देह को जिले के सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय को दान कर दिया था। जिसके बाद उनके इसी नेक कार्य के प्रति आभार जताने के लिए अस्पताल में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उनके पार्थिव शरीर को इसे स्वीकार किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए पटवा मेडिकल कॉलेज की डीन शशि गांधी ने कहा, 'मंदसौर जिले के मेघदूत नगर में रहने वालीं 78 वर्षीय महिला सोहन देवी कंकरेचा का देहदान गुरुवार को सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में हुआ। यह देहदान उनके पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ...