खंडवा, अगस्त 20 -- मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपत्ति को 13 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखकर 50 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इन 13 दिनों के भीतर ठगों ने बुजुर्ग को कई बार बैंक भेजकर उनकी एफडी तुड़वाकर रकम निकलवा ली। यही नहीं, उन्हें ऑनलाईन ही 70 हजार रु लेकर जमानत भी दे दी गयी। मामले का खुलासा तब हुआ, जब करीब 18 दिन बाद जन्माष्टमी पर बुजुर्ग महिला अपने भाई के घर गई। जब भतीजे को सारी घटना बताई तो परिजनों ने साइबर हेल्पलाइन सहित पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई। वहीं घटना के बाद से अब तक बुजुर्ग डरे सहमे दिखे, जिन्हें खंडवा पुलिस टीम सहित एसपी ने बैठाकर समझाईश दी।13 दिन में 50 लाख से ज्यादा रुपये लूटे खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के अनुसार पीड़ित दंपती की पंधाना में बर्तनों की दुकान है। उनके बच्चे...