भोपाल, जून 17 -- मध्य प्रदेश में प्री-मॉनसून गतिविधियों के अंतर्गत पूरे प्रदेश में बारिश का सिस्टम बना हुआ है और बीते कई दिनों से भीषण गर्मी से राहत मिली है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबल, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। सोमवार को प्रदेश के ब्यावरा जिले में सबसे ज्यादा 90 मिलमीटर बारिश हुई। जबकि मौसम की बात करें तो प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री नर्मदापुरम में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 5 जिलों (झाबुआ, उज...