झाबुआ, जून 4 -- मध्य प्रदेश के झाबुआ में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां सीमेंट लदा हुआ ट्रक एक ट्रॉली पर गिरने से एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लो घायल भी हुए हैं। घटना को लेकर जानकारी देते हुए झाबुआ के एसपी पद्म लोचन शुक्ला ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है, दो लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार की भोर करीब 3 बजे हुआ। यह हादसा झाबुआ के मेघनगर इलाके में हुआ है। हादसे में सीमेंट लदा हुआ एक ट्रक लोगों से भरी ट्रॉली पर पलट गया। इससे ट्रक और सीमेंट के नीचे दबने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...