सीहोर, अगस्त 5 -- मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबरेश्वर धाम में मंगलवार दोपहर भारी भीड़ होने से दर्दनाक हादसा हो गया। भारी भीड़ के चलते वहां मची भगदड़ में दो महिलाओं की दबकर मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह भीड़ कांवड़ यात्रा में शामिल होने पहुंची थी। लेकिन उम्मीद से ज्यादा लोगों के पहुंचने से भगदड़ जैसी स्थिति बनी और यह हादसा हो गया। जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यात्रा में शामिल होने पहुंचे एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भी घबराहट और चक्कर आने की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के बाद भी कुबेरेश्वर धाम के आसपास इतनी ज्यादा भीड़ थी कि घायलों को जिला अस्पताल ट्रॉ...