भोपाल, नवम्बर 7 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल में वन विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के 877 नवचयनित अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में वन विभाग के 543 और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के 334 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। वन विभाग के कर्मचारियों में वन रक्षक और वन परिक्षेत्र अधिकारी शामिल हैं, जबकि अन्य विभाग की नियुक्तियों में विशेषज्ञ और नर्सिंग अधिकारी शामिल हैं। इस मौके पर सीएम यादव ने कहा, 'हम राज्य के सभी विभागों में लगातार भर्तियां कर रहे हैं। अब तक हमने लगभग 60,000 पदों पर भर्तियां की हैं और धीरे-धीरे हम इन्हें 1 लाख से ज्यादा पदों तक पहुंचाने वाले हैं। ये सभी सरकारी पद हैं और यह उन लोगों के लिए एक जवाब है जो ...