भोपाल, मई 27 -- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर बिना पूछे नई जींस पहनने की बात को लेकर हुए झगड़े के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई का गला रेतकर उसकी जान ले ली। आरोपी ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब छोटा भाई अपने पिता के बगल में सो रहा था। यह वारदात शहर के अरेरा हिल्स इलाके के बिहारी मोहल्ला में सोमवार को हुई। मृतक युवक का नाम विवके गिरी था, जिसकी उम्र 19 साल थी। वहीं आरोपी बड़े भाई का नाम ओमकार गिरी है, जो कि 22 साल का है। वारदात के बाद उसे भोपाल रेलवे स्टेशन इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटा भाई एक नई जींस खरीदकर लाया था, जिसे पहनकर बड़ा भाई कहीं चला गया था। इसी बात को लेकर छोटा भाई उस पर भड़क गया और उसे काफी बातें सुना दीं और साथ ही उससे जींस भी उतरवा ली। इसी बात को...