सतना, अगस्त 10 -- मध्य प्रदेश में सतना जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल धारकुंडी आश्रम में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। आश्रम स्थित अघमर्षण कुंड में नहाने गए दो युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है। घटना के बाद आश्रम परिसर और आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। धारकुंडी थाना पुलिस के अनुसार दोनों युवक रविवार दोपहर आश्रम घूमने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान वे अघमर्षण कुंड में स्नान करने के लिए उतरे थे। बताया जा रहा है कि नहाते समय वे कुंड की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाए और गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। दोनों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 24 साल के अमन त्रिपाठी, पिता देव दत्त त्रिपाठी, निवासी बम्होरी (थाना जैतवारा) और 18 साल के अजय पांडेय, पिता मोहनलाल पांडे, निवासी इटमा, ...