रतलाम, जून 11 -- मध्यप्रदेश के रतलाम में दो बच्चों की मां और तलाकशुदा महिला द्वारा 17 साल के एक लड़के का शोषण करने और उस पर शादी का दबाव बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने इस आरोप में 35 साल की आरोपी तलाकशुदा महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला हाट की चौकी थाना क्षेत्र का है और आरोपी महिला की 14 साल की एक बेटी तथा 9 साल का एक बेटा है। हाट की चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया ने बताया कि नाबालिग के पिता की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक महिला दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले उसके बेटे का एक साल से शोषण कर रही थी। शिकायत का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि महिला पहले भी दो बार शादी कर चुकी है और फिलहाल तलाकशुदा है। पीड़ित के पिता के अनुसार आरोपी महिला पिछले एक...