भोपाल, अगस्त 13 -- मध्य प्रदेश में कुछ दिन तक खामोश रहने के बाद मॉनसून एकबार फिर एक्टिव हो चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उमरिया और कटनी जिलों में अति भारी बारिश तो डिंडोरी जिले में भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान उमरिया में 122.6 मिली मीटर पानी गिरा। बीते दिन की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस श्योपुर में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया।दो जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के दमोह और खंडवा जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भिंड, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, सागर, विदिशा, रायसेन, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैत...