भिंड, अक्टूबर 27 -- मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मामूली विवाद के बाद 35 वर्षीय एक दलित व्यक्ति की उसके पड़ोसियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि गांव में तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों और रिश्तेदारों ने एक आरोपी के घर में तोड़फोड़ की और घर को आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान रुद्र प्रताप सिंह जाटव के रूप में हुई है और उसका पड़ोस के ही एक परिवार के साथ विवाद था। पुलिस ने बताया कि शनिवार को दूसरे परिवार के पांच सदस्यों ने जाटव पर कथित रूप से लाठियों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दाबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया...