शिवपुरी, जून 15 -- मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक अपार्टमेंट के सीवर टैंक में गिरने से एक लड़की की मौत हो गई। लड़की के पीछे चल रहा उसका छोटा भाई बाल-बाल बच गया। इस घटना के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया और अपार्टमेंट के मालिक की गिरफ्तारी की मांग की। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक आवासीय परिसर में खुले सीवर टैंक में गिरने से 15 साल की एक लड़की की मौत हो गई। पुलिस इंस्पेक्टर कृपाल सिंह राठौर ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब 8 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के संतुष्टि अपार्टमेंट में हुई। घटना से गुस्साए लोगों ने रविवार सुबह दुर्घटना स्थल के पास विरोध प्रदर्शन किया और इमारत के मालिक की गिरफ्तारी और अपार्टमेंट के निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग की। लड़की परिसर में खेल रही थी। इस दौरान वह पुराने स...