रायसेन, अगस्त 26 -- मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में कार के पुलिया से टकराने और उसमें आग लगने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा बीती शाम करीब 6 बजे जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 45 पर सिलारी गांव के पास हुआ। हादसा की वजह सड़क पर खड़ी एक गाय को बताया जा रहा है, जिसको बचाने की कोशिश कार चालक कर रहा था, इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई। मृतकों की पहचान रवि कुमार गढ़वाल (70), प्रदीप कुमार गढ़वाल (50) और लक्ष्मीबाई गढ़वाल (45) के रूप में हुई है। इनमें से रवि और प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में चला रहा सुमित...