जबलपुर, दिसम्बर 12 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक माता-पिता ने अपने 15 साल के बेटे की हरकतों से परेशान होकर पुलिस से मदद मांगी है। बेटे की महिला शिक्षक पर उन्होंने ब्रेनवाश कर बेटे का धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि ट्यूशन पढ़ाने वाली लेडी टीचर के प्रभाव में आकर वह ना केवल खुद ईसाई धर्म मानने लगा है, बल्कि अब हम पर भी ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है। माता-पिता का कहना है कि चर्च जाने से रोकने पर वह घर में तोड़फोड़ करता है। साथ ही घर में लगी देवी-देवताओं की तस्वीरों को फाड़ने के अलावा यहां रखी मूर्तियों को भी फेंकने लगा है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि परिवार वालों ने छात्र की हरकत पर नजर रखने के लिए अब घर में सीसीटीवी भी लगवा लिया है। इस मामले को लेकर जबलपुर के आधारताल निवासी सत्यनारायण शर्मा और उनकी पत्नी ने पुलिस स...