सतना, अगस्त 4 -- मध्य प्रदेश के चित्रकूट में 42 करोड़ की लागत से बन रही 6.5 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क के रास्ते में आ रहे अतिक्रमणों को लेकर रविवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चन्द्रकमल त्रिपाठी के मकान और प्रसिद्ध रामायण कुटी समेत 20 से अधिक निर्माणों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई सुबह से लेकर शाम तक करीब 8 घंटे तक चली। मौके पर मझगवां एसडीएम एपी द्विवेदी, नागौद एसडीएम जितेन्द्र वर्मा, तहसीलदार कमलेश सिंह, सीएमओ अंकित शुक्ला समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया था कि सड़क निर्माण में बाधा बनने वाले किसी भी अतिक्रमण को बख्शा नहीं जाएगा। इसमे भाजपा नेता चन्द्रकमल त्रिपाठी के मकान और रामायण कुटी परिसर में किए गए अतिक्रमण को भी ध्वस्त कर दिया गया है। इस कार...