मंदसौर, अक्टूबर 15 -- मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के एक कॉलेज में एनुअल फेस्ट (युवा उत्सव) के दौरान कपडे बदल रही छात्राओं का वीडियो बनाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। खास बात यह है कि इस घटना को अंजाम देने का आरोप भाजपा की स्टूडेंट विंग ABVP (अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद) के छात्र नेताओं पर लगा है। आरोपी छात्रों की यह पूरी हरकत कॉलेज में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसके सामने आने के बाद पुलिस ने नगर मंत्री समेत 3 आरोपी छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक छात्र फरार बताया जा रहा है।आरोपियों में ABVP का नगर मंत्री भी शामिल पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय उमेश जोशी (नगर मंत्री, ABVP), निवासी-प्रेमपुरिया, 21 वर्षीय अजय गौड़ (सह-महाविद्यालय प्रमुख, ABVP) निवासी- ग्राम कंवला नगर और 20 वर्षीय हिमांशु बैरागी (ABVP कार्यक...