बुरहानपुर, अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में गुरुवार को किसानों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने केले की फसल का बीमा और MSP की मांग को लेकर अर्धनग्न होते हुए जमकर प्रदर्शन किया। अपना आक्रोश जताने के लिए हजारों की संख्या में जमा हुए किसानों ने पहले तो अर्धनग्न होकर खकनार क्षेत्र से ट्रैक्टरों की एक विशाल रैली निकाली और इस दौरान जिला प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी भी की। किसानों ने आरोप लगाते हुए दावा किया कि केले की फसल बीमा योजना में भारी अनियमितता हो रही है, और उसकी नुकसानी का उन्हें उचित मुआवजा भी नहीं मिल पा रहा है। रैली खत्म होने के बाद किसान एकजुट होकर बुरहानपुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने ऑफिस का घेराव कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो और ज्याद...