इंदौर, अगस्त 5 -- मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रमीज खान के खिलाफ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ यह मामला धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाला वाट्सऐप स्टेटस लगाने के आरोप में दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की शहर इकाई के अध्यक्ष सौगत मिश्रा से मिली शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें उन्होंने रमीज पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया था। आरोपों के अनुसार रमीज ने अपने वाट्सऐप स्टेटस के जरिए मुस्लिम धर्म का पालन करने वालों को साफ दिल का और अन्य धर्म वालों को काले दिल का बताया था। मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि 'खान ने अपने वाट्सऐप स्टेटस के जरिए ऐसी तस्वीर साझा की, जिसमें काले और सफेद रंग वाले दो अलग-अलग मानव हृदय...