भोपाल, अगस्त 16 -- मध्य प्रदेश में 2 माह से चल रही जिले के कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर शनिवार विराम लग गया प्रदेश कांग्रेस ने 71 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस द्वार जारी की गई लिस्ट में कांग्रेस प्रदेश ने अपने विधायकों, पूर्व विधायकों सहित महिलाओं के साथ 18 जिला अध्यक्षों को फिर से मौका दिया गया है। साथ ही 15 ऐसे सीनियर कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जिन्होंने आवेदन भी नहीं किए थे। ऑब्जर्वर्स की रिपोर्ट और सीनियर लीडर्स से हुई चर्चा में यह नाम जोड़े गए और इन्हें जिलों की कमान दी गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी जिलों के नव निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्षों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है की हमारे साझा प्रयास मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विचार और संस्कार को नया विस्तार देंगे। ह...