भोपाल, जून 13 -- मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं, जहां एक तरफ कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है और लू चल रही है, वहीं कुछ जिलों में बारिश की बूंदें मौसम में ठंडक घोलते हुए उसे बेहद खुशनुमा बना रही हैं। इस दौरान मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार शुक्रवार को जहां प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने या बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं शनिवार के लिए विभाग ने 39 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, इस दौरान रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि रविवार को ...