सीहोर, अक्टूबर 11 -- मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल के करीब स्थित सीहोर जिले से एक दुखद मामला सामने आया है। यहां जिला मुख्यालय स्थित अन्नपूर्णा कॉलोनी में करवा चौथ की रात एक दर्दनाक घटना घटित हुई, इस दौरान प्रेम और आस्था के पर्व पर धोखे और बिछड़ने की कहानी देखने को मिली, जिससे एक हंसता-खेलता परिवार को तबाह हो गया। पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाले 34 वर्षीय धर्मेंद्र कुशवाहा पिता रामचंद्र कुशवाह ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र ने यह आत्मघाती कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसकी पत्नी रानी कुशवाहा करवा चौथ की रात अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई और इस दौरान वह अपने दो छोटे बच्चों को भी साथ ले गई। पत्नी और बच्चों के अचानक चले जाने से धर्मेंद्र पूरी तरह टूट गया और उसने खुदकुशी कर ली। ...