भोपाल, अक्टूबर 7 -- एमपी के छिंदवाड़ा में दूषित कफ सिरप पीने के बाद किडनी फेल होने के चलते बीमार हुए दो और बच्चों की मौत हो गई है। इसके साथ ही छिंदवाड़ा जिले में इस तरह की मौतों की संख्या 16 हो गई है। वहीं सूबे में दूषित कफ सिरप पीने के बाद जान गंवाने वाले बच्चों की संख्या 19 हो गई है। छिंदवाड़ा के अतिरिक्त कलेक्टर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि अब तक जिले में 16 बच्चों की मौत हो चुकी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार दूषित कफ सिरप पीने के बाद बीमार बच्चों के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश सरकार छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में दूषित कफ सिरप पीने से किडनी संक्रमण से पीड़ित बच्चों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी। किडनी संक्रमण के लिए पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में नौ बच्चों का इलाज ...