भोपाल, दिसम्बर 29 -- समुद्र तल के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनने से मध्य प्रदेश के ज्यादातर शहरों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते दिन प्रदेश के 11 शहरों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान भोपाल, राजगढ़, इंदौर, शहडोल जिलों में शीत लहर का सबसे ज्यादा असर दिखा। इसके अलावा ग्वालियर, दतिया और दमोह जिलों में घना कोहरा देखा गया, जबकि छतरपुर (नौगांव) उमरिया जिलों में मध्यम कोहरा देखा गया। रविवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस शहडोल के कल्याणपुर में तो इसके बाद राजगढ़ में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस इंदौर, उज्जैन और छिंदवाड़ा में रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम विजिबिलिटी ग्वालियर, नौगांव और उमरिया में 200 से 500 मीटर के बीच रही...