रायसेन, सितम्बर 11 -- मध्य प्रदेश के रायसेन में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के मंडीदीप क्षेत्र में बुधवार सुबह इंदिरा नगर कॉलोनी में आठ साल की बच्ची को ऑटो चालक ने पैर पकड़कर घसीटा और सड़क पर फेंकते हुए भाग गया। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। इस मामले के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्ची की चीख सुनकर वे मौके पर पहुंचे। इस मामले को देखने वाले एक शख्स ने बताया कि हमने देखा कि ड्राइवर पहले उसके कपड़े पकड़ रहा था, जब वह विरोध करने लगी तो पैर पकड़कर घसीटा और ऑटो से बाहर फेंक दिया। जब हमने रोका तो वह हमें गालियां देने लगा और फरार हो गया। इस मामले की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लड़की को बाहर फेंकने के बद ड्राइवर बिना दरवाजा बंद किए ऑटो तेज रफ्तार में लेकर गया, जिससे ऑटो में मौजूद अन्य बच्चे भी डर गए। इसके बाद ...