भोपाल, अक्टूबर 27 -- मध्य प्रदेश से मॉनसून के विदा होने के बाद रविवार से प्रदेश में एकबार फिर बारिश का नया दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि देश में एक साथ तीन सिस्टम के एक्टिव होने की वजह से ऐसा हो रहा है। विभाग के अनुसार पहला सिस्टम चक्रवातीय तूफान 'मोंथा' की वजह से बना है, जो कि मंगलवार रात तक पूर्वी तट पर पहुंचेगा। यह आंध्र के मछली पट्टनम और कलिंगापट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास तट से टकराएगा। इसके अलावा मध्य अरब सागर में रविवार को बना मौसमी सिस्टम डीप डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है। वहीं तीसरा सिस्टम पश्चिमी विक्षोभके रूप में सोमवार को उत्तरी हिमालय के पहाड़ी राज्यों में दस्तक देने वाला है। जिसके चलते मध्य प्रदेश के साथ ही देश के कई अन्य हिस्सों में भी जोरदार बारिश हो रही है। इसी वजह से मौसम विभाग ने 27 से 30 अक्तूबर यानी अगल...