नरसिंहपुर, अगस्त 20 -- मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक छात्र ने स्कूल शिक्षिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने इसे एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला बताया। साथ ही कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित स्कूल कार्यक्रम युवती साड़ी पहनकर गई थी, जिसे लेकर आरोपी ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद युवती ने उसे डांटते हुए इस बात की शिकायत स्कूल प्रशासन से कर दी थी। इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी ने मंगलवार को यह कदम उठाया। हालांकि शिक्षिका की सूझबूझ के चलते उसकी जान बच गई। आरोपी युवक की पहचान 18 वर्षीय सूर्यांश कोचर के रूप में हुई है, जिसने 26 वर्षीय अतिथि शिक्षिका को जलाने की कोशिश की। पीड़िता की पहचान स्मृति दीक्षित के रूप मे...