धार, जून 24 -- मध्य प्रदेश के धार जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने उधारी ना चुका पाने पर अपनी पत्नी को 50 हजार रुपए में अपने दोस्त को बेच दिया। इतना ही नहीं शख्स ने पैसों के बदले अपनी पत्नी को ले जाकर दोस्त को भी सौंप दिया, जिसके बाद उसने महिला के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। महिला का पति धार जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर कानवन थाना इलाके का रहने वाला है, जबकि उसकी पत्नी इंदौर की रहने वाली है। वारदात की जानकारी देते हुए मंगलवार को इंदौर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर शहर के महिला थाने में शून्य पर मामला दर्ज किया गया है और अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई के लिए उसे ध...