भोपाल, अक्टूबर 28 -- मध्य प्रदेश में एकबार फिर बारिश का नया दौर शुरू हो गया। इसकी सबसे बड़ी वजह चक्रवातीय तूफान 'मोंथा' को माना जा रहा है, जो कि मंगलवार को एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया और इसके आज शाम या रात तक आंध्र प्रदेश को पार करने की उम्मीद है। इस तूफान के कारण मध्य प्रदेश के साथ ही देश के कई अन्य हिस्सों में भी बारिश हो रही है। इसी दौरान मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हल्की से लेकर तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, वहीं गुरुवार को छह जिलों के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, तो 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।अगले तीन दिन इन जिलों के लिए ऑरेंज-येलो अलर्ट आज 28 अक्तूबर मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के ...