सागर, जनवरी 25 -- मध्य प्रदेश के सागर शहर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हमारे समाज को झकझोर कर रख दिया है। एक शख्स जिस ठेले का इस्तेमाल हर दिन सब्जी बेचने के लिए करता था मजबूरी में उसका इस्तेमाल पत्नी के लिए 'एम्बुलेंस' की तरह करना पड़ा। ये हृदयविदारक घटना सागर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में किराए के कमरे में रहकर ठेले पर सब्जी बेचने वाले मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ललितपुर (मड़ावरा) निवासी पवन साहू के साथ घटी है। दरअसल साहू की पत्नी की तबीयत शनिवार सुबह अचानक बिगड़ी तो जानकारी के अभाव में उन्हें ठेले का इस्तेमाल 'एम्बुलेंस' की तरह करना पड़ा। साहू पढ़े लिखे नहीं हैं ऐसे में उन्हें नहीं पता था कि किससे संपर्क करना है और यह भी नहीं पता था कि मदद का इंतजाम कैसे करना है। हालांकि हताश होने पर वे घर-घर गए, हाथ जोड़कर पड़ोसियों से एम्बुलेंस बुलान...