सतना, जनवरी 26 -- मध्य प्रदेश के सतना जिले से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एम्बुलेंस का दरवाजा समय पर न खुलने के कारण एक बुजुर्ग मरीज की जान चली गई। 67 साल की रामप्रसाद को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर हालत में सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन जैसे ही 108 एम्बुलेंस सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल के गेट पर पहुंची, उसका पिछला दरवाजा तकनीकी खराबी के कारण जाम हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल के बाहर खड़े परिजनों और राहगीरों ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन दरवाजा टस से मस नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लोग दरवाजे को लात-घूंसों और औजारों की मदद से खोलने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, जबकि एम्बुलेंस चालक खिड़की के रास्ते अंदर घुसने का प्रयास करता दिखा। काफी देर के संघर्ष के बाद जब दर...