भोपाल, जनवरी 14 -- मध्य प्रदेश के मऊगंज की पुलिस ने ऐसा कुछ कर दिया है कि जिसके चर्चे पूरे देश में हो रहे हैं। दरअसल यहां के एक थानेदार ने अपने ड्राइवर, कुक, सफाईकर्मी, पड़ोसी और सब्जी विक्रता समेत एक दिव्यांग शख्स तक को सैकड़ों आपराधिक मामलों में गवाह और पुलिस के मुखबिर के तौर पर इस्तेमाल किया। इस बात का खुलासा पुलिस के अपने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) की वजह से हुआ। जिसने यहां चल रहे इस पूरे घपले को उजागर कर दिया।106 मामलों में परिचितों को बनाया गवाह एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार CCTNS से पता चला कि तत्कालीन थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ठाकुर ने इंद्रगढ़ी और नईगढ़ी थाने में पोस्टिंग के दौरान अपने निजी ड्राइवर अमित कुशवाहा, सब्जी बेचने वाले व थाने के कुक दिनेश कुशवाहा को 106 मामलों में संयुक्त रूप ...