भोपाल, अगस्त 22 -- मध्य प्रदेश में बने अलग-अलग सिस्टम की वजह से इन दिनों पूरे प्रदेश में रिमझिम से लेकर भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को देर रात तक के लिए राज्य के नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़, श्योपुर, दमोह, सतना, शहडोल, सिंगरौली, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां पर 5 से 15 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश हो सकती है। इसके अलावा ज्यादातर जिलों के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि वर्तमान मं प्रदेश में एक मॉनसून ट्रफ उत्तरी और पश्चिमी हिस्से से गुजर रही है, एक अन्य ट्रफ बीचोंबीच में है और इसके साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। जिसके कारण से तेज बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटो के मौसम की बात करें तो इस दौरान प्रदेश के चंबल ...