ग्वालियर, अक्टूबर 16 -- मध्य प्रदेश में जहरीले सिरप से बच्चों की मौत का सिलसिला अभी थमा नहीं था कि अस्पतालों की एक और बड़ी लापरवाही सामने आ गई। ग्वालियर के एक अस्पताल में महिला ने बच्चे को दी गई एंटीबायोटिक दवा की बोतल में कीड़े मिलने की शिकायत की है। महिला की शिकायत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और उस दवा के पूरे स्टॉक को ही सील कर दिया गया। बता दें कि जिस दवा के बॉटल में कीड़े होने की शिकायत की गई है, उसका नाम एजिथ्रोमाइसिन है, जो एक एंटीबायोटिक दवा है। इसको आमतौर पर बच्चों को अलग-अलग इन्फेक्शन के लिए दिया जाता है। ग्वालियर के अस्तपाल में जिस दवा में कीड़े मिलने की शिकायत की गई है, वो जेनेरिक दवा थी और उसे मध्य प्रदेश की ही एक कंपनी ने बनाया था। इस मामले पर बात करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा ने कहा कि मोरार के सरकारी अस्पताल ...