सतना, अगस्त 27 -- मध्य प्रदेश के सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामवन गमन मार्ग पर सोमवार-मंगलवार की दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहा एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों मृतक मैहर क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर है। सतना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जानकारी देते हुए एमपी पुलिस ने बताया कि, मैहर निवासी अजय उर्फ पप्पू कुशवाहा (35), अरुण कुशवाहा (40) और नंदू कुशवाहा सोमवार मंगलवार की देर रात सतना से ऑटो रिक्शा में बैठकर अपने घर मैहर लौट रहे थे। जब उनका ऑटो रामवन गमन मार्ग पर नौगवां गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी ह...