शिवपुरी, जनवरी 15 -- मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर घी को लेकर सास के साथ हुए झगड़े के बाद बहू ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के इंदर पुलिस थाना क्षेत्र के इमलाउदी गांव में गुरुवार को हुई। मृतक महिला की पहचान सोनम जाटव के रूप में हुई है। इंदर थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने इस बारे में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सोनम की शादी साल 2018 में धनपाल नाम के शख्स से हुई थी और इस कपल के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। उसके पति ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि संयुक्त परिवार में होने वाली खटपट से परेशान होकर सोनम ने अपना किचन अलग करते हुए घर में अलग खाना बनाना शुरू कर लिया था। इसी बीच गुरुवार की सुबह धनपा...