अशोकनगर, मई 29 -- मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक हरि बाबू राय ने अपने ही निजी सचिव (पीए) को रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी पीए का नाम मनोज नामदेव है, जो कि अशोकनगर विधायक का निजी सचिव था। उसने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ महिला सीएचओ का ट्रांसफर करवाने के एवज में 50 हजार रुपए की घूस मांगी थी। जिसके बाद महिला अधिकारी का भाई उसे 30 हजार रुपए पहले ही दे चुका था, इसके बाद गुरुवार को जब वह बाकी के 20 हजार रुपए देने आया तो विधायक को इस बात की जानकारी मिल गई और पूरे मामले का खुलासा हो गया। विधायक के पीए ने गुना निवासी अंकित जाटव से रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद वह रकम देने के लिए आया था। इसी बीच आरोपी पीए मनोज नामदेव द्वारा घूस लेने की जानकारी किसी ने विधायक को फोन करके दे दी। ऐसे में जैसे ही युवक 20 हजार रुपए लेकर आया, विधायक हरि बाबू राय ने...