भोपाल, अगस्त 19 -- मध्य प्रदेश के लोगों खासकर राजधानी भोपाल और आसपास के बाशिंदों को बड़ी सौगात देते हुए रेलवे ने पितृपक्ष के पावन अवसर पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बिहार के गया के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस बारे में जानकारी देते हुए पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि पितृपक्ष के अवसर पर गया में पिंडदान और तर्पण के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही होती है। इसको ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा सितंबर महीने में रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति के मध्य विशेष स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।रानी कमलापति स्टेशन से कब चलेगी उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 7 सितंबर, 12 सितंबर और 17 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से 13:20 बज...