रीवा, जून 10 -- मध्य प्रदेश के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में नाबालिग लड़की संग गैंगरेप की घटना की चर्चा तेज है। हालांकि, पीड़िता या उसके परिजन पुलिस के पास नहीं पहुंचे हैं। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने माना है कि एक लड़की को भर्ती कराया गया था, जिसके साथ कथित तौर पर यौन शोषण हुआ था। लेकिन लड़की अस्पताल से गायब हो गई। पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है और अपील की है कि यदि किसी के साथ ऐसी कोई घटना हुई है तो शिकायत करें, कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह मामला रविवार देर रात का है। सीधी जिले की रामपुर नैकिन की रहने वाली एक महिला इलाज के लिए रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज से जुड़े गांधी स्मृति चिकित्सालय के ईएनटी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती थी। तीमारदारी के लिए उसकी नाबालिक बेटी भी साथ थी। अस्पताल में ऐसी चर्चा है कि देर रात कुछ लोगों ने मिलकर उसके साथ गैं...