मुरैना, अगस्त 9 -- मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस कस्बे में एक युवक की सगाई होने से नाराज पांच लोगों ने युवक सहित उसकी मां पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने दोनों की लोहे की रॉड से जमकर पिटाई की, जिससे कि मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह वारदात कैलारस स्थित अयोध्या बस्ती में शुक्रवार देर रात हुई। मृतक महिला की पहचान हरि प्यारी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 50 साल थी। पुलिस के अनुसार मृतक के बेटे विक्की की सगाई हाल ही में उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई है। इस बात ने उन लोगों को नाराज कर दिया, जिनका हरि प्यारी से विवाद चल रहा था। जिसके बाद ये लोग महिला के घर पर पहुंचे और उसके बेटे विक्की की लोहे की रॉड से पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान बेटे के चीखने-चिल्लाने की आवाज स...