बुरहानपुर, दिसम्बर 30 -- मध्यप्रदेश के बुराहनपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पारिवारिक कलह के बीच हैवान बने एक पति ने अपनी पत्नी पर डीजल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना में महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई तो वहीं इस दौरान महिला की जान बचाने बीच बचाव कर रही उसकी भाभी को भी आरोपी ने जलाने का प्रयास किया। हालांकि उसे किसी तरह बचा लिया गया। इधर घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं मां की मौत और पिता के फरार हो जाने के बाद से ही दंपति की दो मासूम बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और मामला दर्ज कर शव का पीएम कराया गया है । ग्रामीणों के अनुसार बीते दो-तीन दिनों से लगातार दोनों के बीच पारिवारिक विवाद जारी था। वहीं मंगलवार सुबह भी पति अरुण और पत्नी ज्योति के बीच कहासुनी हुई थी और दे...