नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- मध्य प्रदेश में फिलहाल कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में शीत लहर व घना कोहरा भी देखा जा रहा है। बीते दिन के मौसम की बात करें तो पचमढ़ी प्रदेश का सबसे ठंडा पहाड़ी इलाका तो शहडोल का कल्याणपुर सबसे ठंडा मैदानी इलाका रहा। इस दौरान बड़वानी का तालुन सबसे गर्म इलाका रहा। सोमवार को न्यूनतम तापमान वाले अन्य शहरों की बात करें तो मंदसौर में 5.7 डिग्री सेल्सियस, रीवा/उमरिया/खजुराहो में 6-6 डिग्री सेल्सियस और शाजापुर के गिरवर में 6.1 डिग्री सेल्सियत तापमान दर्ज किया गया। मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश की सबसे ठंडी जगह की बात करें तो सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में दर्ज किया गया। इसके अलावा रीवा व खजुराहों में न्यूनतम तापमान 6-6 डिग्री...