उज्जैन, अगस्त 29 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को एक बार फिर बुलडोजर गरजा। यूडीए ने शर्तों का उल्लंघन करने पर एक रेस्टोरेंट को ध्वस्त कर दिया। साथ ही दो मकान भी तोड़े गए। यूडीए इससे पहले भी महाकाल रोड पर तीन बार कार्रवाई कर चुका है। अब तक 12 मकानों तोड़े जा चुके हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक बार फिर शुक्रवार को बुलडोजर कार्रवाई की गई। विकास प्राधिकरण की जमीन की लीज नवीनीकरण नहीं कराने और शर्तों का उल्लंघन कर प्लाट बेचने के मामले में अंगारा रेस्टोरेंट को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान उज्जैन विकास प्राधिकरण और नगर निगम के साथ जिला और पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। प्राधिकरण इससे पहले भी तीन बार कार्रवाई कर चुका है। अब तक 12 मकानों तोड़े जा चुके हैं। शुक्रवार को 19 नंबर प्लाट पर बने दो मकानों को तोड़ गया। उज्जैन शहर के महाकाल रोड बेगमबाग...