रीवा, दिसम्बर 22 -- मध्य प्रदेश के रीवा के साथ ही विंध्यवासियों के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा, क्योंकि रीवा से इंदौर के लिए हवाई सेवा के रूप में एक और सौगात मिली है। एटीआर 72 विमान ने सोमवार को यात्रियों को लेकर रीवा एयरपोर्ट से इंदौर के लिए उड़ान भरी। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और नगरीय विकाश आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में, रीवा इंदौर विमान सेवा की शुरुआत हो गई। रीवा से इंदौर हवाई सेवा विन्ध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नई गति देगा और विकास, व्यापार और पर्यटन के अवसरों को सशक्त बनाएगा। विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, रीवा एयरपोर्ट से इंदौर और रीवा के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित इस 72 सीटर फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।अब ट्रेन...