शिवपुरी, अगस्त 23 -- मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आदिमजाति कल्याण विभाग के छात्रावास में छात्रों को घटिया और जहर समान खाना परोसे जाने का मामला सामने आया है। शनिवार को कोलारस कस्बे में स्थित हॉस्टल में परोसी गई आलू की सब्जी में मृत मेंढक मिला। वहीं, रोटियां इतनी कड़वी थीं कि बच्चों के लिए उसे खाना मुश्किल हो गया। छात्रों ने इसक वीडियो वायरल कर आरोप लगाया कि वार्डन नरेन्द्र कुशवाह धमकाकर चुप कराता है। तीन दिन से पीने का पानी तक नहीं है। छात्र कोचिंग से लौटते वक्त बोतलों में पानी भरकर ला रहे हैं। मामले में आदिमजाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आर.के. सिंह ने कहा कि वार्डन को नोटिस जारी किया गया है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। छात्रों का कहना है कि पिछले तीन दिन से हॉस्टल में पीने का पानी तक नहीं है। जब वे कोचिंग से लौटते हैं त...