मैहर, अगस्त 7 -- मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी मैहर में गुरुवार को पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर वहां चल रही अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यह कार्रवाई स्टेशन रोड पर स्थित प्रिंस होटल पर की, जहां छापा मारकर पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवक-युवतियों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा। इनमें कुछ के नाबालिग होने की भी सूचना मिली है। इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य होटल संचालकों में भी हड़कंप मच गया। मैहर पुलिस ने यह कार्रवाई पिछले काफी समय से मिल रही उन शिकायतों के बाद की, जिसमें उसे प्रिंस होटल में संदिग्ध और अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गुरुवार को अचानक होटल पर दबिश दे दी। जब पुलिस ने होटल के कमरों की तलाशी ली, तो वहां अलग-अलग कमरों से करीब छह युवक-युवतियां मिले।बिना ID ...