शहडोल, जनवरी 15 -- मध्य प्रदेश के इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी (IGNTU) के हॉस्टल में असम के एक छात्र के साथ कथित तौर पर बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। हमले से पहले हमलावरों ने छात्र से उसका नाम और उसके राज्य के बारे में पूछा था। पीड़ित छात्र हिरोज ज्योति दास एमए इकोनॉमिक्स (MA Economics) के प्रथम वर्ष का छात्र है। उसे इस हमले में कई गंभीर चोटें आई हैं। उसने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उसकी क्षेत्रीय पहचान के आधार पर उसे निशाना बनाया और हमले के दौरान उसे जान से मारने की धमकी भी दी।जान से मारने की धमकी एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट की मानें तो पीड़ित के अनुसार, यह घटना 13 जनवरी की सुबह करीब 4 बजे हुई। उस समय वह 'गुरु गोबिंद बॉयज हॉस्टल' में अपने कमरे से वॉशरूम जाने के लिए बाहर निकला था। वहां कथित तौर पर नशे की हालत में 6 से 7...