भोपाल, अक्टूबर 31 -- कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां का AI से बना वीडियो शेयर करने के बाद शुरू हुआ विवाद अबतक पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है, कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुरुवार को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पीएम मोदी का AI यानी कृत्रिम बौद्धिकता से बना नया वीडियो शेयर कर दिया है। इस काल्पनिक वीडियो में उनका AI रूप अडानी के AI रूप से बात करता हुआ और अडानी की कंपनियों में 30 हजार करोड़ रुपए के निवेश के लिए LIC के एक वरिष्ठ अधिकारी पर दबाव बनाता नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए जीतू पटवारी ने लिखा, 'मोदीजी दोस्ती निभा रहे हैं! दोनों हाथ से जनता का पैसा लुटा रहे हैं! #Modi + #Adani = #LIC' पटवारी के शेयर किए इस वीडियो में मोदी और अडानी के AI रूप के बीच जो बातचीत हुई है, उसमें अडानी ...