नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- मध्य प्रदेश औ राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत जैसी घटना दिल्ली में भी करीब चार साल पहले हो चुकी है। तब दिल्ली में डेक्सट्रोमेथोर्फन कफ सिरप देने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ही दिल्ली में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को यह दवा देने पर रोक है। अब मध्य प्रदेश और राजस्थान की ताजा घटना क्रम के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी करने के बाद दिल्ली सरकार भी सतर्क हो गई है और केंद्र द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करने का अस्पतालों को निर्देश दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) द्वारा तीन अक्टूबर को जारी दिशा निर्देश में दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कोई भी कफ सिरप देने से मना किया गया है। इससे बड़े बच्चों को भी बहुत सतर्कता के साथ आवश...