छिंदवाड़ा, अक्टूबर 31 -- मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में कफ सिरप की वजह से कई बच्चों की मौत का मामला सामने आया था। इन घटनाओं के बाद मध्य प्रदेश में एक और घटना सामने आई है। यहां के छिंदवाड़ा में हर्बल कफ सिरप समेत कई दवाइयां पीने के बाद बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को बिछुआ शहर के एक प्राइवेट मेडिकल स्टोर से खरीदकर दवा खिलाई गई थी। बच्ची की मौत किडनी फेल होने की वजह से हुई है। बच्ची की मौत के बाद इस मामले पर बात करते हुए बच्ची के माता-पिता ने बताया कि छिंदवाड़ा के बिछुआ में सरकार अस्पताल गए थे, लेकिन वहां डॉक्टर नहीं मिले। इसके बाद इलाज के लिए एक लोकल मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खिलाई थी। बच्ची के पिता संदीप मिनोट ने कहा कि उन्हें दवाओं के छोटे-छोटे पैकेट और एक हर्बल सिरप दिया गया था। पिता ने बताया कि दवा पिलाने के बाद बच्ची को आराम लग रहा थ...